नामित निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड

श्री मसूद अख्तर अंसारी
नामित निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड)
श्री मसूद अख्तर अंसारी, वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं। एनटीपीसी एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSE) है, जो विद्युत उत्पादन, विद्युत व्यापार और कोयला खनन के क्षेत्र में कार्यरत है।
श्री अंसारी ने वर्ष 1990 में कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) के रूप में एनटीपीसी में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और उन्हें वित्त एवं लेखा के लगभग सभी पहलुओं में 30 से अधिक वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है। उनके अनुभव में घरेलू एवं विदेशी ऋणदाताओं से दीर्घकालिक संसाधन जुटाना, बजट निर्माण, वित्तीय अनुमोदन, निवेशक सेवा और सेवानिवृत्ति ट्रस्ट शामिल हैं।
उन्होंने थर्मल पावर प्रोजेक्ट और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में वित्त प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए परियोजना-स्तरीय कार्य का भी गहरा अनुभव प्राप्त किया है। वर्तमान में वे एनटीपीसी के कॉर्पोरेट केंद्र में वित्तीय अनुमोदन कार्य (Concurrence Function) एवं सेवानिवृत्ति ट्रस्टों (Superannuation Trusts) के प्रमुख हैं।
श्री अंसारी को दिनांक 6 मई 2024 को एनटीपीसी की ओर से नामित निदेशक के रूप में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, वे एनटीपीसी की अनुषंगी / संयुक्त उपक्रम कंपनियों जैसे NTECL, GVERL, तथा NESCL के निदेशक मंडलों में अंशकालिक निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।
उन्हें दिनांक 20.05.2024 से एनटीपीसी की ओर से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।