अध्यक्ष

श्रीमती संगीता कौशिक
अध्यक्ष
श्रीमती संगीता कौशिक वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और कॉरपोरेट योजना विभाग (Corporate Planning Function) का नेतृत्व कर रही हैं। एनटीपीसी भारत की अग्रणी विद्युत उपयोगिता और महारत्न सार्वजनिक उपक्रम है। साथ ही, वे वर्ल्ड एनर्जी काउंसिल – इंडिया की कार्यकारी निदेशक के रूप में भी नामित हैं। इस पद से पूर्व वे ढाका (बांग्लादेश) में एनटीपीसी की पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना बांग्लादेश-भारत फ्रेंडशिप पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में तैनात थीं।
श्रीमती कौशिक जी.बी. पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त विद्युत अभियंता हैं और विद्युत क्षेत्र में लगभग 38 वर्षों का अनुभव रखती हैं। उन्होंने एमडीआई, गुरुग्राम से एमबीए की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 1986 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) के रूप में सीधे स्नातक के बाद सेवा प्रारंभ की और तब से एनटीपीसी में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया है।
उनका अनुभव एनटीपीसी के भारत के सबसे बड़े विद्युत संयंत्र विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन में तकनीकी सेवा विभाग (Technical Services Function) के प्रमुख से लेकर बिजनेस डिवेलपमेंट एवं कंसल्टेंसी कार्य के प्रमुख पदों तक विस्तृत है। उनकी विशेषज्ञता में डिज़ाइन इंजीनियरिंग, रणनीतिक योजना निर्माण, स्थल पर व्यावहारिक निष्पादन तथा समस्याओं का समाधान, विद्युत क्षेत्र की समग्र समझ और व्यवसाय विकास एवं प्रबंधन शामिल हैं।
वर्तमान में वे निम्नलिखित संस्थाओं के निदेशक मंडल में एनटीपीसी की ओर से नामित निदेशक के रूप में कार्यरत हैं:
• पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Limited)
• एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC Renewable Energy Limited)
• ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ONGC NTPC Green Private Limited)
• टीईएलके (TELK)
• रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (Ratnagiri Gas and Power Private Limited)
• बांग्लादेश-भारत फ्रेंडशिप पावर कंपनी लिमिटेड (Bangladesh India Friendship Power Company Limited)
उनका अनुभव और नेतृत्व विद्युत क्षेत्र के रणनीतिक विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।