नामित निदेशक, पावरग्रिड

श्री राजीव कुमार रोहिल्ला
नामित निदेशक, पावरग्रिड
श्री राजीव कुमार रोहिल्ला, वर्तमान में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) में कार्यकारी निदेशक (संविदा सेवाएं) के पद पर कार्यरत हैं। वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र से अभियंत्रण स्नातक हैं तथा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) से प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA) उपाधि प्राप्त की है।
श्री रोहिल्ला को सार्वजनिक खरीद (Public Procurement) के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। पावरग्रिड में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे संविदा प्रबंधन कार्यों से जुड़े रहे हैं, जिनमें एशियन डेवलपमेंट बैंक, वर्ल्ड बैंक तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तपोषित परियोजनाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खरीद सलाहकार (International Procurement Consultant) के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस भूमिका में उन्होंने पावरग्रिड बांग्लादेश को भारत-बांग्लादेश विद्युत विनिमय कार्यक्रम के तहत 500 मेगावाट बैक-टू-बैक एचवीडीसी परियोजनाओं (प्रथम एवं द्वितीय ब्लॉक) के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत परामर्श सेवाएं दीं।
परिवर्तन प्रबंधक (Change Manager) के रूप में उनकी प्रमुख उपलब्धियां:
• उन्होंने पावरग्रिड में ई-प्रोक्योरमेंट और ई-रिवर्स ऑक्शन की सफल कार्यान्वयन प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दिया।
• SAP-SRM मॉड्यूल पर आधारित पावरग्रिड की स्वदेशी ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली के डिज़ाइन और विकास में व्यावसायिक विशेषज्ञ (Business Expert) के रूप में जुड़े रहे।
• एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) में लगभग 16 महीने की प्रतिनियुक्ति के दौरान संविदा नीतियों एवं प्रक्रियाओं में प्रणालीगत सुधार (Systemic Improvements) का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।
उन्हें दिनांक 15.01.2024 से पावरग्रिड की ओर से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।