श्रीमती संगीता कौशिक वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और कॉरपोरेट योजना विभाग (Corporate Planning Function) का नेतृत्व कर रही हैं। एनटीपीसी भारत की अग्रणी विद्युत उपयोगिता और महारत्न सार्वजनिक उपक्रम है। साथ ही, वे वर्ल्ड एनर्जी काउंसिल – इंडिया की कार्यकारी निदेशक के रूप में भी नामित हैं। इस पद से पूर्व वे ढाका (बांग्लादेश) में एनटीपीसी की पहली अंतरराष्ट्रीय परियोजना बांग्लादेश-भारत फ्रेंडशिप पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में तैनात थीं।
श्रीमती कौशिक जी.बी. पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त विद्युत अभियंता हैं और विद्युत क्षेत्र में लगभग 38 वर्षों का अनुभव रखती हैं। उन्होंने एमडीआई, गुरुग्राम से एमबीए की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 1986 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) के रूप में सीधे स्नातक के बाद सेवा प्रारंभ की और तब से एनटीपीसी में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया है।
उनका अनुभव एनटीपीसी के भारत के सबसे बड़े विद्युत संयंत्र विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन में तकनीकी सेवा विभाग (Technical Services Function) के प्रमुख से लेकर बिजनेस डिवेलपमेंट एवं कंसल्टेंसी कार्य के प्रमुख पदों तक विस्तृत है। उनकी विशेषज्ञता में डिज़ाइन इंजीनियरिंग, रणनीतिक योजना निर्माण, स्थल पर व्यावहारिक निष्पादन तथा समस्याओं का समाधान, विद्युत क्षेत्र की समग्र समझ और व्यवसाय विकास एवं प्रबंधन शामिल हैं।
वर्तमान में वे निम्नलिखित संस्थाओं के निदेशक मंडल में एनटीपीसी की ओर से नामित निदेशक के रूप में कार्यरत हैं:
• पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Limited)
• एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC Renewable Energy Limited)
• ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ONGC NTPC Green Private Limited)
• टीईएलके (TELK)
• रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (Ratnagiri Gas and Power Private Limited)
• बांग्लादेश-भारत फ्रेंडशिप पावर कंपनी लिमिटेड (Bangladesh India Friendship Power Company Limited)
उनका अनुभव और नेतृत्व विद्युत क्षेत्र के रणनीतिक विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।
श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव
सरकारी नामित निदेशक, विद्युत मंत्रालय
श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव भारत सरकार नामित निदेशक, विद्युत मंत्रालय
धीरज कुमार श्रीवास्तव, सीपीईएस (CPES),
शैक्षणिक योग्यता: बी.ई. (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), वर्ष 1993
श्री श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से वर्ष 1998 में केंद्रीय विद्युत अभियांत्रिकी सेवा (Central Power Engineering Services – CPES, ग्रुप ‘A’ अधिकारी संवर्ग) में शामिल होकर सेवा प्रारंभ की। उन्होंने निम्नलिखित पदों पर कार्य किया है:
• सहायक निदेशक, पावर सिस्टम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (PSTI), बेंगलुरु
• सहायक कार्यपालक अभियंता, उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय विद्युत समिति (NERPC)
• उपनिदेशक, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA)
• अधिकारी विशेष कार्य (OSD), पावरग्रिड
• निदेशक, राष्ट्रीय विद्युत समिति
• निदेशक (प्रेषण), विद्युत मंत्रालय
• विद्युत निरीक्षक, भारत सरकार (उत्तरी क्षेत्र)
वर्तमान पदस्थापना: मुख्य अभियंता, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा संक्रमण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार
पूर्व में निभाई गई प्रमुख भूमिकाएं:
• वर्ष 2003-04 के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धता आधारित टैरिफ (Availability Based Tariff – ABT) के कार्यान्वयन में अहम भूमिका।
• वर्ष 2010 में लोड डिस्पैच केंद्रों के रिंग फेंसिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थानों की मान्यता के लिए दिशा-निर्देशों का निर्माण।
• वर्ष 2013 में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की ग्रिड से जोड़ने संबंधी विनियमों में संशोधन और वितरित उत्पादन संसाधनों की ग्रिड कनेक्टिविटी पर नए विनियमों का निर्माण।
• वर्ष 2012 से 2015-16 के दौरान केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) द्वारा बनाए गए उपकेंद्र/लाइन संचालन एवं अनुरक्षण विनियम, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की ग्रिड कनेक्टिविटी, दिल्ली आइलैंडिंग योजना तथा उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों की आइलैंडिंग योजनाओं का निर्माण।
• 30 और 31 जुलाई, 2012 को हुई ऐतिहासिक ग्रिड विफलता की जांच के लिए गठित ग्रिड जांच समिति में नोडल अधिकारी।
• सभी ग्रिड सुरक्षा विषयों, अंतर-क्षेत्रीय संचालन एवं व्यावसायिक मुद्दों के लिए उत्तरदायी।
• दीर्घकालीन ग्रिड सुरक्षा उपायों के लिए विद्युत प्रणाली का आपातकालीन स्थिति में अध्ययन करने हेतु गठित केंद्रीय स्तर कार्यबल के सदस्य सचिव।
• बिजली आपूर्ति सुरक्षा विनियमों एवं विद्युत संयंत्रों और लाइनों के निर्माण विनियमों में संशोधन।
• देश में पहली बार केंद्रीय स्तर पर थर्मल पावर प्लांटों के व्यापक सुरक्षा ऑडिट का संचालन।
• नवीकरणीय ऊर्जा को ग्रिड में जोड़ने के लिए ग्रिड सुदृढ़ीकरण, रिकॉर्ड नवीकरणीय क्षमता वृद्धि, तथा प्रेषण के लिए मानक बिडिंग दस्तावेजों को आगे बढ़ाया।
• थर्मल पावर प्लांट में बायोमास उपयोग हेतु राष्ट्रीय मिशन की संकल्पना और क्रियान्वयन – जिससे विद्युत उत्पादन की कार्बन उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाई जा सके।
• नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण के लिए थर्मल पावर प्लांटों के लचीले संचालन हेतु विनियमों का निर्माण।
श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव को दिनांक 26.06.2024 से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में विद्युत मंत्रालय की ओर से नामित निदेशक नियुक्त किया गया है।
श्री मसूद अख्तर अंसारी
नामित निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड
श्री मसूद अख्तर अंसारी नामित निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड)
श्री मसूद अख्तर अंसारी, वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं। एनटीपीसी एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSE) है, जो विद्युत उत्पादन, विद्युत व्यापार और कोयला खनन के क्षेत्र में कार्यरत है।
श्री अंसारी ने वर्ष 1990 में कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) के रूप में एनटीपीसी में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और उन्हें वित्त एवं लेखा के लगभग सभी पहलुओं में 30 से अधिक वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है। उनके अनुभव में घरेलू एवं विदेशी ऋणदाताओं से दीर्घकालिक संसाधन जुटाना, बजट निर्माण, वित्तीय अनुमोदन, निवेशक सेवा और सेवानिवृत्ति ट्रस्ट शामिल हैं।
उन्होंने थर्मल पावर प्रोजेक्ट और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में वित्त प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए परियोजना-स्तरीय कार्य का भी गहरा अनुभव प्राप्त किया है। वर्तमान में वे एनटीपीसी के कॉर्पोरेट केंद्र में वित्तीय अनुमोदन कार्य (Concurrence Function) एवं सेवानिवृत्ति ट्रस्टों (Superannuation Trusts) के प्रमुख हैं।
श्री अंसारी को दिनांक 6 मई 2024 को एनटीपीसी की ओर से नामित निदेशक के रूप में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, वे एनटीपीसी की अनुषंगी / संयुक्त उपक्रम कंपनियों जैसे NTECL, GVERL, तथा NESCL के निदेशक मंडलों में अंशकालिक निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।
उन्हें दिनांक 20.05.2024 से एनटीपीसी की ओर से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
श्री राजीव कुमार रोहिल्ला
नामित निदेशक, पावरग्रिड
श्री राजीव कुमार रोहिल्ला नामित निदेशक, पावरग्रिड
श्री राजीव कुमार रोहिल्ला, वर्तमान में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) में कार्यकारी निदेशक (संविदा सेवाएं) के पद पर कार्यरत हैं। वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र से अभियंत्रण स्नातक हैं तथा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) से प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA) उपाधि प्राप्त की है।
श्री रोहिल्ला को सार्वजनिक खरीद (Public Procurement) के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। पावरग्रिड में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे संविदा प्रबंधन कार्यों से जुड़े रहे हैं, जिनमें एशियन डेवलपमेंट बैंक, वर्ल्ड बैंक तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तपोषित परियोजनाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खरीद सलाहकार (International Procurement Consultant) के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस भूमिका में उन्होंने पावरग्रिड बांग्लादेश को भारत-बांग्लादेश विद्युत विनिमय कार्यक्रम के तहत 500 मेगावाट बैक-टू-बैक एचवीडीसी परियोजनाओं (प्रथम एवं द्वितीय ब्लॉक) के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत परामर्श सेवाएं दीं।
परिवर्तन प्रबंधक (Change Manager) के रूप में उनकी प्रमुख उपलब्धियां:
• उन्होंने पावरग्रिड में ई-प्रोक्योरमेंट और ई-रिवर्स ऑक्शन की सफल कार्यान्वयन प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दिया।
• SAP-SRM मॉड्यूल पर आधारित पावरग्रिड की स्वदेशी ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली के डिज़ाइन और विकास में व्यावसायिक विशेषज्ञ (Business Expert) के रूप में जुड़े रहे।
• एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) में लगभग 16 महीने की प्रतिनियुक्ति के दौरान संविदा नीतियों एवं प्रक्रियाओं में प्रणालीगत सुधार (Systemic Improvements) का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।
उन्हें दिनांक 15.01.2024 से पावरग्रिड की ओर से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
श्रीमती वल्ली नटराजन
नामित निदेशक, आरईसी लिमिटेड
श्रीमती वल्ली नटराजन नामित निदेशक, आरईसी लिमिटेड
श्रीमती वल्ली नटराजन बी.ई. (टेक्निकल) एवं एमबीए (वित्त) हैं तथा वर्तमान में आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही, वे आरईसी लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्य कर रही हैं और भारत सरकार की प्रमुख योजना रूफटॉप सोलर वर्टिकल का संचालन देख रही हैं।
वे इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर होने के साथ-साथ वित्त में प्रबंधन डिग्री भी रखती हैं तथा 34 वर्षों से अधिक का व्यावसायिक अनुभव रखती हैं, जिनमें से अधिकांश समय उन्होंने आरईसी में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए बिताया है।
पिछले दो दशकों में आरईसी की अभूतपूर्व प्रगति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा वित्त पोषण पोर्टफोलियो, राज्य क्षेत्र संचालन (जिसमें देश के सभी राज्य विद्युत उपक्रमों से समन्वय शामिल है), अनुषंगी कंपनियों के संचालन, एवं भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे डीडीयूजीजेवाई (DDUGJY) एवं आरडीएसएस (RDSS) को संभालने का समृद्ध अनुभव प्राप्त है।
उन्हें दिनांक 23.09.2024 से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में आरईसी लिमिटेड की ओर से नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
श्री संदीप कुमार जैन
नामित निदेशक, पावरग्रिड
श्री संदीप कुमार जैन नामित निदेशक, पावरग्रिड
श्री संदीप कुमार जैन (DIN: 09128784), वर्तमान में पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 1986 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम. की डिग्री प्राप्त की तथा वर्ष 1988 में कॉस्ट अकाउंटिंग में आईसीडब्ल्यूए / सीएमए (ICWA/CMA) की उपाधि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICWAI) से प्राप्त की।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत उन्होंने एनटीपीसी में कनिष्ठ लेखाकार (वित्त एवं लेखा) के रूप में कार्यभार संभाला और लगभग 3 वर्षों तक सेवा दी। इसके पश्चात वे वर्ष 1991 में पावरग्रिड में अधिकारी (लेखा) के रूप में शामिल हुए।
उन्हें वित्त एवं लेखा विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का लंबा और विविध अनुभव प्राप्त है।
उन्हें दिनांक 6 दिसंबर 2024 से पावरग्रिड की ओर से एनर्जी एफिशिएसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Chief Executive Officer
श्री अखिलेश कुमार दीक्षित
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
श्री अखिलेश कुमार दीक्षित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
श्री अखिलेश कुमार दीक्षित ने 16 जून 2025 को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (EESL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार ग्रहण किया।
उन्होंने मदन मोहन तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है तथा मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI), गुरुग्राम से स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (PGDBM) प्राप्त किया है।
उन्हें 32 वर्षों का व्यापक अनुभव प्राप्त है और उन्होंने उपकेंद्र एवं ट्रांसमिशन लाइन, व्यापार विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR), मानव संसाधन (HR), खरीद (Procurement) सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य किया है।
वे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और कई चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।